प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई, 234 पर जुर्माना, 56 वाहन

पटना। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत राजधानी पटना सहित राज्यभर में जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही विशेष वाहन प्रदूषण जांच और इन्सुरेंस पेपर जांच अभियान चलाया गया। शनिवार को चलाये गये अभियान के दौरान कुल 654 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 234 प्रदूषण फेल वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। वहीं, 54 वाहनों को जब्त किया गया।

मिनी स्टेडियम जिसमें ‘खेल’ है न ‘खिलाड़ी’, खोता जा रहा अपनी ‘पहचान’

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर हुई कार्रवाई, 234 पर जुर्माना, 56 वाहन

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही हर दिन अलग-अलग मोटर वाहन अधिनियमों पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाये जा रहे हैं। वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण की जांच के लिए चलंत वाहन प्रदूषण जांच केंद्र की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से ऑन स्पॉट वाहनों के प्रदूषण की जांच कर ऑनलाइन प्रदूषण जांच सर्टिफिकेट दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिलों में यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई ने चलाया। वाहनों की प्रदूषण जांच के लिए जगह-जगह चलंत वाहन प्रदूषण वैन की व्यवस्था की गई थी। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को इसके माध्यम से ऑन स्पॉट जांच की गई और जांच में मानक से अधिक प्रदूषण पाए जाने पर संबंधित वाहनों पर जुर्माना एवं जब्त करने की कार्रवाई की गई।

प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का फिटनेस ठीक कराने के बाद ही चलाने की दी जाएगी इजाजत वाहनों की फिटनेस जांच के लिए जिलों में विशेष शिविर लगाये जा रहे हैं। इस संबंध में परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है। साथ ही कहा है कि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का फिटनेस ठीक कराने के बाद ही चलाने की इजाजत दी जाएगी।