पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। पुलिस की अपराधियों के खिलाफ जारी अभियान में गैंग लीडर व गैंग सदस्यों पर भौतिक व आर्थिक लाभ अर्जित कर आम जनता में भय पैदा करने वाले लोगों में हलचल मची है।
सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि विधानसभा 2022 के चुनाव को भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एसपी धवल जायसवाल के निर्देश पर पूरे जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया का रहा है। इसी क्रम में मारकुंडी थानाध्यक्ष ने देवमुनि कोल उर्फ प्रधान कोल पुत्र कोदू, लाला कोल पुत्र बाबाजान कोल निवासी डोंडामाफी, गया पटेल पुत्र अशोक उर्फ मामा निवासी खोह, रोहणी उर्फ रज्जन पुत्र श्यामसुन्दर पटेल निवासी लंकापुरवा बहिलपुरवा, दीपक पटेल पुत्र राजकरन निवासी चौखडा बहिलपुरवा के खिलाफ 2/3 गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है।
स्वतंत्र देव का सपा पर हमला, कहा : दही के गफलत में दोबारा कपास खाने से रही जनता
इसी क्रम में मऊ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने मोनू गौतम उर्फ मोनू मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र भइयालाल गौतम निवासी यमुना रोड मऊ शहरुख उर्फ पिस्टल खां पुत्र कल्लन खां, सोनू केवट पुत्र भोला केवट, शीतू उर्फ विनोद पुत्र अरुण चौबे निवासी मऊ व अर्पित शुक्ला पुत्र मोतीलाल निवासी नींबी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की है। ये सभी लोग जनता में भय पैदा कर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होने से अपराधी तत्वों में हलचल मची है।