गोपेश्वर। सीमांत जनपद चमोली के विकासखंड गैरसैंण के फुल्डुंगी मल्ली घंडियाल की आरती भंडारी का अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आरती को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

आरती भंडारी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने कोच नरेंद्र शाह और किरण शाह को दिया है। आरती भंडारी के पिता बचन सिंह भंडारी मिस्त्री और मां बचनी देवी हाउस वाइफ है। आरती 12वीं पास हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine