हल्द्वानी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने आप के बिजली गारंटी अभियान के आंकड़े जिलेवार जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान राज्य की जनता को पसंद आया है।

उन्होंने कहा कि आप के संरक्षक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा के बाद 30 दिन में 10 लाख से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उत्तरकाशी में 47030, चमोली में 12870, रुद्रप्रयाग में 15705, टिहरी गढवाल में 34825, देहरादून में 156362, हरिद्वार में 194935, पौडी गढ़वाल में 56815, पिथौरागढ में 11127, बागेश्वर में 13117, अल्मोडा में 64377, चंपावत में 14010, नैनीताल में 118590, ऊधम सिंह नगर में 274317 लोग अब तक बिजली गारंटी अभियान में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रजिस्ट्रेशन अभी जारी है। अब तक कुल 10,14,080 लोगों ने मुफ्त बिजली गांरटी योजना के तहत अपना पंजीकरण कराया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine