देहरादून। उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे सिकंदर कलेर का शव जाखन स्थित एक होटल में मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मृत्यु की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के साथ-साथ फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का बेटा 24 वर्षीय सिकंदर कलेर जाखन स्थित रोजवुड इन होटल में बुधवार की शाम को चार बजे के आसपास कमरा नंबर 209 में पहुंचा। कमरा लेने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर चला गया और रात को 2 बजे के आसपास होटल लौटा।
माना जा रहा है कि रात को ही उसकी हालत खराब हो गई। होटल वापस आते समय कोई उसे होटल तक छोड़ने आया था लेकिन व होटल के बाहर से ही वापस चला गया। अब पुलिस बात की जांच कर रही है कि सिकंदर कलेर कहां गया था और इतनी रात बीतने के बाद वापस आने के बाद अकेले कमरे मे कैसे पहुंचा इसके लिए होटल के कैमरों की जांच की जा रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ. शोएब का मानना है कि गत शाम से आज सुबह तक जब सिकंदर कलेर ने फोन नहीं उठाया तब उसके पिता एसएस कलेर ने बेटे का पता लगाने कहा। शोएब ने बताया कि पता लगाने के बाद वह लगभग साढ़े दस बजे गुरुवार को होटल पहुंचे। कमरा अंदर से बंद मिला जिसे पुलिस की उपस्थिति में तुड़वाया गया। जहां सिकंदर का शव बेड पर लेटी हुई दशा में मिला।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सिकंदर के कपड़ों पर मुंह से निकला पदार्थ पाया गया है जिसकी जांच की जा रही है। इस संदर्भ में सीओ जूही मनराल का मानना है कि प्रारंभिक जांच में शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल में पाया गया है जिसकी जांच की जा रही है।