AAP Goa Crisis: गोवा में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पणजी: गोवा में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी की गोवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमित पालेकर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजी गई चिट्ठी के जरिए सौंपा। बताया जा रहा है कि पालेकर पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व के फैसलों से असंतुष्ट चल रहे थे। जिला पंचायत चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें गोवा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद से उनके और पार्टी के बीच मतभेद खुलकर सामने आए।

अपने इस्तीफे में अमित पालेकर ने साफ कहा कि वह किसी पद या ओहदे की लालसा लेकर सार्वजनिक जीवन में नहीं आए थे। उन्होंने लिखा कि आम आदमी पार्टी से वे इस उम्मीद के साथ जुड़े थे कि यह एक वैकल्पिक राजनीतिक संस्कृति पेश करेगी, जो पारदर्शिता, आंतरिक लोकतंत्र और जमीनी स्तर की आवाज को महत्व देती है। हालांकि समय के साथ पार्टी के भीतर फैसले लेने की प्रक्रिया और उन्हें थोपे जाने के तरीके से उन आदर्शों को जोड़ पाना उनके लिए मुश्किल होता गया।

पालेकर ने यह भी लिखा कि जब संवाद और सलाह-मशविरा सीमित हो जाए और फैसले केवल ऊपर से लिए जाएं, तो इससे न केवल व्यक्ति बल्कि संस्थाएं भी कमजोर होती हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐसा आंदोलन, जिसने लोकतांत्रिक कार्यशैली को नया रूप देने का दावा किया था, उसमें इस तरह के मतभेद बेहद निराशाजनक हैं। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी और उन कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से संगठन के लिए काम किया और जिनके साथ उन्होंने ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारियां निभाईं।

अमित पालेकर ने स्पष्ट किया कि यह फैसला उन्होंने किसी गुस्से या जल्दबाजी में नहीं, बल्कि आत्म-सम्मान और पूरी स्पष्टता के साथ लिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय उन्होंने अपने साथी कार्यकर्ताओं और खासतौर पर अपने सेंट क्रूज़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को ध्यान में रखकर लिया है। पालेकर ने यह भी दोहराया कि गोवा और सिद्धांतों पर आधारित सार्वजनिक जीवन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अडिग है और वे आगे भी जवाबदेही, जन-केंद्रित शासन और न्याय के लिए काम करते रहेंगे। साथ ही उन्होंने गोवा के हित में एकजुट विपक्ष की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...