बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान भी अपनी कमबैक फिल्म ‘फैक्ट्री’ से निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं। इन दिनों फैसल खान अपनी फिल्म के अलावा अपनी बयानबाजी को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। आजकल फैसल, आमिर खान और अपने परिवार वालों के बारे में कुछ न कुछ मीडिया में बोलते रहते हैं। हाल ही में फैसल ने फिर एक बार आमिर को लेकर बयान दिया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो फैसल खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के कई उतार चढ़ाव के बारे में बताया। फैसल ने अपने और आमिर खान के रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने आमिर से अपना करियर बनाने के लिए कभी मदद नहीं मांगी। मैं अपनी चीजें खुद करना चाहता था, क्योंकि मेरी सफलता असफलता जो भी है वो मेरी है। वह मेरा भाई हैं मेरे लिए अच्छा चाहता है, लेकिन मुझे एक बुरे दौर से गुजरना पड़ा जो मेरे इस सफर का हिस्सा है।’
फैसल खान ने कहा कि वह ईद पर अपने परिवार वालों से फोन पर बात कर लेते हैं, उन्हें शुभकामनाएं दे देते हैं, लेकिन वह उनसे दूरी बना कर रखना चाहते हैं। उन्होंने आगे बताया कि एक बार वह किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे थे। उस दौरान उनके परिवार वालों ने उन्हें कथित तौर पर एक साल तक घर में कैद कर रखा था। फैसल उस घटना को याद कर कहते हैं कि उस दौरान आमिर का उन्हें फोन आया था। आमिर चाहते थे कि, फैसल उन पेपर पर साइन कर दें जिसमें लिखा था कि वह पागल हैं और अपना ख्याल नहीं रख सकते हैं। इसके बाद से ही फैसल ने अपना घर छोड़ दिया था।
नेहरू-गांधी परिवार के खिलाफ वीडियो शेयर करना पायल रोहतगी को पड़ा भारी, बढ़ गई मुश्किलें
फैसल खान ने कहा कि उन्होंने आमिर खान को माफ कर दिया है, लेकिन वह उन चीजों को कभी नहीं भूल सकते हैं, जो उनके साथ हुआ है। बता दें कि, आमिर खान ने फिल्म ‘मेला’ से अपने भाई फैसल खान को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फैसल आमिर के प्रोडक्शन हाउस में कुछ सालों तक बतौर स्क्रिप्ट राइटर भी काम कर चुके हैं। लेकिन फिर इन सगे भाइयों के रिश्तों में दरार आई और फैसल ने आमिर पर कई इल्जाम लगाए थे। हालांकि अब ये दोनों भाई अपने-अपने रास्तों पर हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					