कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट ने आगामी सोमवार को यम द्वितीया के दिन सामूहिक कलम दवात पूजन का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ के श्री चित्रगुप्त धाम झूलेलाल वाटिका में सोशल डिस्टेन्स के साथ मनाया जाएगा। इस बात की जानकारी कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने गुरुवार को दी।
कलम दवात पूजन समारोह को लेकर दी जानकारी
दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस के साथ कलम दवात पूजन कार्यक्रम होगा। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम की फूलों व बिजली के झालरों से सजावट होगी। यम द्वितीया के दिन कायस्थ समाज मे भगवान श्री चित्रगुप्त जी के समक्ष कलम दवात पूजन की परंपरा है। उन्होंने बताया कि कोरोना की समाप्ति व मानव कल्याण के लिए विशेष पूजा अर्चना भी होगी।
कायस्थ फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि मंदिर में प्रातः ही भगवान श्री चित्रगुप्त जी का भव्य श्रृंगार होगा। प्रसाद में लड्डू व कलम का वितरण होगा। कायस्थ समाज की एकजुटता व राजनैतिक चेतना जाग्रत करने के लिए भी पूजन होगा।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूपी में अब नहीं दिखेंगे शोले के वीरू
महामंत्री मनोज डिंगर ने बताया कि भगवान श्री चित्रगुप्त कथा भी होगी।यम द्वितीया के दिन कथा का विशेष महत्व होता है। भगवान श्री चित्रगुप्त घाट पर लखनऊ की जीवनदायिनी माँ गोमती की आरती होगी।