कित्तूर युद्ध में रानी चेन्नम्मा की विजय के 200 वर्ष पूरे होने पर जारी हुआ 200 रुपये का सिक्का

कित्तूर युद्ध में रानी चेन्नम्मा की विजय के 200 वर्ष पूरे होने पर जारी हुआ 200 रुपये का सिक्का

 नयी दिल्ली। केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 200 साल पहले कित्तूर में रानी चेन्नम्मा की उल्लेखनीय विजय के सम्मान में शुक्रवार को यहां 200 रुपये मूल्य का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया।

कर्नाटक के कित्तूर में रानी चेन्नम्मा की विजय की 200वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वर्ष भर चला राष्ट्रव्यापी स्मरणोत्सव नयी दिल्ली में एक भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिनमें कर्नाटक की समृद्ध कलात्मक परंपराओं को जीवंत किया गया।

शेखावत ने निडर रानी की चिरस्थायी विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि उनका जीवन भारतीयों को अटूट समर्पण और साहस के साथ राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि सिरी फोर्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 200 रुपये मूल्य का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी किया गया।

केंद्रीय संस्कृति सचिव विवेक अग्रवाल ने कहा कि साल भर चले इस स्मरणोत्सव ने पूरे भारत में आयोजित प्रदर्शनियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, व्याख्यानों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से रानी चेन्नम्मा की विरासत के साथ जनता के जुड़ाव को और गहरा किया है।