अयोध्या दीपोत्सव : श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये 15 अस्थायी अस्पताल स्थापित होंगे

अयोध्या दीपोत्सव : श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये 15 अस्थायी अस्पताल स्थापित होंगे

अयोध्या । अयोध्या में आयोजित होने जा रहे भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिये 15 अस्थायी अस्पताल स्थापित किये जाएंगे और पूरे मेला क्षेत्र में 10 प्रमुख स्थानों पर चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार बानियान ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष निर्देशों के तहत दीपोत्सव की तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही हैं। यह दीपोत्सव का नौवां संस्करण होगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में पूरी सतर्कता बरती जाएगी।बानियान ने कहा,सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां, पैरामेडिकल स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध होंगे।उन्होंने बताया कि नियंत्रण कक्ष, श्री राम जन्मभूमि परिसर, श्री हनुमानगढ़ी, श्री कनक भवन मंदिर परिसर, पक्का घाट, बंधा तिराहा (वीणा क्रॉसिंग), हनुमान गुफा (श्री राम कथा संग्रहालय), साकेत पेट्रोल पंप, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्री नागेश्वर नाथ मंदिर पर हर समय एम्बुलेंस उपलब्ध रहेंगी।

बानियान ने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान आपातकालीन तैयारी सुनिश्चित करने के लिए तीन प्रमुख अस्पतालों में 50 बिस्तर आरक्षित किये गये हैं। इनमें अयोध्या नगर स्थित स्वायत्त राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में 20 बिस्तर, अयोध्या जिला अस्पताल में 20 बिस्तर और अयोध्या के श्री राम अस्पताल में 10 बिस्तर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन सुविधाओं के अलावा पूरे समारोह के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रमुख स्थानों पर 15 अस्थायी प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दीपोत्सव के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए अमेठी, आंबेडकरनगर, बाराबंकी और सुल्तानपुर जिलों से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीमें भी अयोध्या पहुंचेंगी। उन्होंने कहा, ये टीमें पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगी।