सीएम धामी ने लॉन्च किया फिल्म 5 सितंबर का पोस्टर

देहरादून।कैंप कार्यालय में आज बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 05 सितंबर का भव्य पोस्टर लॉन्च किया गया। यह फिल्म न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक सशक्त प्रयास भी है।

फिल्म का निर्देशन कुनाल मल्ला ने किया है और इसमें प्रसिद्ध अभिनेता संजय मिश्रा,बृजेंद्र काला,दीपराज राणा, ऋषभ खन्ना और भुवन खन्ना जैसे जाने-माने कलाकारों ने अभिनय किया है। पोस्टर लॉन्च के अवसर पर ये सभी कलाकार उपस्थित रहे।

राज्य सरकार की फिल्म नीति का जिक्र करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड अब फिल्म निर्माण का पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है। सरकार की ओर से फिल्मकारों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे राज्य में अधिक फिल्में बनें।स्थानीय कलाकारों को मंच मिले और रोजगार के अवसर सृजित हों।

फिल्म “05 सितंबर” से राज्य के फिल्म उद्योग को नई पहचान मिलने की उम्मीद है। यह प्रयास उत्तराखंड को एक सशक्त फिल्म निर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।