वॉर 2 कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया है कि इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन की मैग्नेटिक पर्सनैलिटी को और भी निखारने की कोशिश की है।ने भारत के बड़े सुपरस्टार्स में से एक, ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 के टीज़र में एक बार फिर अपने जबरदस्त लुक और स्क्रीन प्रेजेंस से सबका ध्यान खीचा है। फिल्म में वह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के सुपर- स्पाई कबीर के किरदार में लौट रहे हैं।
वॉर 2 के टीज़र रिलीज के बाद से ऋतिक का स्टाइलिश और कूल लुक इंटरनेट पर वायरल हुआ। फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया ने बताया कि इस बार कबीर को एक और भी ज्यादा मैग्नेटिक और डेप्थ वाला लुक देने की कोशिश हुई।
उन्होंने कहा,मैं बहुत लकी रही हूँ कि मुझे ऋतिक के साथ धूम 2, बैंग बैंग और कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिला। वॉर के साथ हमने एक नया रास्ता चुना। ग्रंज लुक से हटकर, हमने एक क्लीन, शार्प, लेकिन फिर भी ऐज वाला लुक बनाया। कुछ ऐसा जैसे कोई सुपरहीरो बिना कॉस्ट्यूम के साधारण कपड़ों में लेकिन खास अंदाज़ में।
उन्होंने कहा, वॉर 2 में कबीर के किरदार को और गहराई से दिखाने की कोशिश की गई है। न केवल इमोशनली, बल्कि विजुअली भी। पतले फैब्रिक्स, थोड़ा रफ-टफ लुक, और ज्यादा रियल फील। फिर भी कबीर का शार्पनेस साफ झलकता है।
उन्होंने कहा, हमने वॉर में जो काम किया। उसका बेस्ट हिस्सा लिया जैसे कि ऋतिक का हेयरकट, उनकी पर्सनैलिटी और उसे और आगे ले गए। उनकी स्टाइल, एटीट्यूड और सादगी ही वॉर 2 में कबीर को खास बनाती है।
वॉर 2 में ऋतिक के सामने होंगे साउथ सुपरस्टार एनटीआर जूनियर। फिल्म में कियारा आडवाणी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी। वॉर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine