बरेली : देश के प्रमुख उद्योग संगठनों में से एक इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) ने वर्ष 2025-26 के लिए नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में बरेली के जाने-माने उद्योगपति दिनेश गोयल का चयन किया है। यह चुनाव प्रक्रिया आज 6 जून को सम्पन्न हुई, जिसकी घोषणा आईआईए के चुनाव अधिकारी एस.बी. जाखोटिया ने की।
दिनेश गोयल, जो बरेली स्थित मेसर्स रामा श्यामा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हैं, साथ ही वैल्यूमेट पैक-एन-प्रिंट के निदेशक भी हैं, उन्हें उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शैक्षणिक और औद्योगिक पृष्ठभूमि
1963 में नई दिल्ली में जन्मे गोयल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। उन्होंने पिछले 15 वर्षों में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिनमें महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद शामिल हैं।
संस्थागत भागीदारी और सलाहकार भूमिकाएं
- 
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग की जनरल बॉडी के सदस्य 
- 
फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून के रिसर्च एनालिसिस ग्रुप के सदस्य 
- 
रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन, एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय में मुख्य उद्योग सलाहकार 
बरेली के गौरव से सम्मानित श्री गोयल को अब तक कई कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवस कारागार मंत्री ने जिला कारागार में किया ओपन जिम का उद्घाटन एवं पौधरोपण
दृष्टिकोण और प्राथमिकताएं (2025-26)
नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोयल ने एमएसएमई सेक्टर की समस्याओं को सरकार के साथ मिलकर प्रभावी रणनीतियों द्वारा हल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता वैश्विक प्रतिस्पर्धी माहौल में एमएसएमई को सशक्त करना होगी।
कार्यभार ग्रहण
1 जुलाई 2025 को दिनेश गोयल वर्तमान अध्यक्ष नीरज सिंघल से कार्यभार ग्रहण करेंगे। देशभर के आईआईए सदस्यों ने उन्हें प्रथम कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					