लखनऊ, संवाददाता । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिला कारागार लखनऊ में पौधरोपण किया तथा नवनिर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन किया।जिला कारागार लखनऊ में सौभाग्य फाउंडेशन द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उन्होंने कारागार परिसर में आम का पौधा लगाया। इसी क्रम में महानिदेशक कारागार पी0सी0मीना एवं उप महानिरीक्षक कारागार श्री रामधानी ने भी पौधरोपण किया।
कारागार मंत्री ने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण, मानव स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं और उनके द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए विभिन्न पहल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई पहल ‘एक पेड़ मां के नाम’ को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है, ताकि धरती मां हरी-भरी हो सके।
उन्होंने कहा कि कारागार परिसर में 200 अलग-अलग प्रजाति के वृक्ष लगाये जायेंगे। पौधारोपण करने से कारागार के अन्दर हरा-भरा वातावरण रहेगा, जिसका बन्दीगणों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
पौधरोपण के उपरांत मंत्री दारा सिंह चौहान ने जिला कारागार, लखनऊ में नवनिर्मित ओपेन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंन्ट’ की भावना के अनुरूप प्रदेश की सभी जेलों पर ‘ओपन जिम’ स्थापित कराये जा रहे हैं।कारागार में निरुद्ध बन्दी कारागार द्वारा नियत समय के अन्तर्गत व्यायाम करते हुए शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।
जेलों में ओपन जिम लगाना केवल एक स्वास्थ्य सुधार की पहल नहीं है बल्कि यह बन्दियों के समग्र विकास, मानसिक शान्ति एवं पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। यह पहल जेलों को सुधारगृह बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कारागार विभाग द्वारा बन्दी कल्याण हित में विभिन्न प्रकार की पहलें की जा रही हैं, जिसमें बंदियों के कल्याण के लिए लाइब्रेरी, पीसीओ, समयपूर्व रिहाई, कॉमन हॉल, कैण्टीन, दूरस्थ शिक्षा और क्रेच जैसे कदम उठाए जा रहे हैं।
योगी सरकार की मंशानुरूप बन्दियों की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए जेलों पर सभी प्रमुख त्योहारों को मनाया जाता है। इसी क्रम में हाल ही में बन्दियों को महाकुम्भ के पवित्र जल से स्नान कराया गया।
इस अवसर पर पीसी मीना महानिदेशक कारागार, डॉ रामधनी उपनिरिक्षक कारागार लखनऊ, अधीक्षक बृजेन्द्र सिंह, जेलर ऋत्विक प्रियदर्शी, सुरेन्द्र मोहन सिंह, मृत्यंजय पाण्डेय सहित सौभाग्य फांउडेशन के प्रतिनिधि, जेल के कार्मिक तथा निरुद्ध बंदी उपस्थित रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					