लखनऊ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 10 मई को जनपद लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जनमानस को जागरूक करने और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज सुबह 10 बजे जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रचार वाहन को पुराने उच्च न्यायालय परिसर कैसरबाग लखनऊ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश, सीबीआई सेन्ट्रल एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रवीन्द्र कुमार द्विवेदी तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से आम नागरिकों को राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि, महत्व एवं लाभों की जानकारी जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रसारित की जाएगी, जिससे अधिक से अधिक वादकारी गण अपने प्रकरणों का समाधान इस लोक अदालत में प्राप्त कर सकें।