कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सोमवार सुबह मिट्टी की टीला ढहने से उसमें दबकर दो किशोरियों समेत पांच महिलाओं की मृत्यु हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पालिका परिषद भरवारी के टीकरडीह गांव की महिलाएं चूल्हा एवं घर पोताई के लिए तालाब से मिट्टी खोद कर निकाल रहे थी कि इस दौरान अचानक मिट्टी का टीला टूटकर गिर गया। मिट्टी के मलबे में दबकर संगीता (35), ममता (32), कछरहि (32), उमा उर्फ सुमन (14) और खुशी (16) की मौके पर मृत्यु हो गई।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके में आए और सूचना देकर जेसीबी बुलाई गई जिसकी सहायता से मिट्टी हटाने एवं बचाव कार्य शुरू हुआ। मृतक महिलाओं के शवों को बाहर निकाल लिया गया है। हादसे में सपना (15) व मैना (23) गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine