लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में शुक्रवार, 4 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह दोनों टीमों का इस सीजन में चौथा मैच होगा। मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है।
लखनऊ पहुंचने के बाद मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम के दर्शन किए। टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों की राम मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए तस्वीरें साझा की गई हैं। तस्वीरों में सूर्यकुमार यादव, उनकी पत्नी देविशा शेट्टी, दीपक चाहर और उनकी पत्नी जया भारद्वाज, तिलक वर्मा और कर्ण शर्मा रामलला के दर्शन कर प्रसन्नचित्त नजर आ रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी एक पोस्ट साझा की, जिसमें वह अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ राम मंदिर में पूजा करते दिख रहे हैं। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जय भगवान राम।’ उनके इस पोस्ट पर प्रशंसकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
वहीं, दीपक चाहर ने भी इस यात्रा को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ‘अद्भुत अनुभव’ बताया और कहा कि रामलला के दर्शन से उन्हें विशेष शांति और सकारात्मक ऊर्जा मिली।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के इस धार्मिक दौरे को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खासा उत्साह है। वहीं, आईपीएल 2025 में अब तक दोनों टीमों का प्रदर्शन भी दिलचस्प रहा है, ऐसे में 4 अप्रैल को होने वाले इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ गई है।