देहरादून में मंगलवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में उत्तराखंड प्रेस क्लब के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और खुद भी मैदान में उतरकर बल्ला थामा। सीएम धामी ने शानदार चौके-छक्के लगाकर खेल भावना को प्रोत्साहित किया।
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इससे टीम भावना व अनुशासन विकसित होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। प्रेस क्लब के इस आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टूर्नामेंट पत्रकारों के बीच सौहार्द और फिटनेस को बढ़ावा देगा। उद्घाटन समारोह में खेल प्रेमियों और पत्रकारों की भारी भीड़ जुटी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine