वाशिंगटन। अमेरिका में पूर्व सैनिक विभाग अपने पुनर्गठन की योजना बना रहा है, जिसमें लाखों पूर्व सैनिकों को स्वास्थ्य देखभाल और अन्य सेवाएं प्रदान करने वाली इस एजेंसी से 80,000 से अधिक नौकरियों में कटौती शामिल है। इस बाबत अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को प्राप्त आंतरिक मेमो से यह जानकारी मिली है।
पूर्व सैनिक विभाग के चीफ ऑफ स्टाफ क्रिस्टोफर सिरेक ने मंगलवार को एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों को बताया कि इस पुनर्गठन का उद्देश्य पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की कटौती करना है, ताकि कर्मचारियों का स्तर 2019 के समान हो जाए जब उनकी संख्या चार लाख से कम थी।
बाइडन प्रशासन के दौरान इस विभाग का विस्तार किया गया था और अगर इस योजना पर आगे बढ़ा गया तो कई हजार कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। मेमो में शीर्ष-स्तरीय कर्मचारियों को अगस्त में एजेंसी-व्यापी पुनर्गठन के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि कार्यबल का आकार बदला जा सके और उसे मिशन एवं संशोधित संरचना के अनुरूप बनाया जा सके। इसमें एजेंसी के अधिकारियों से व्हाइट हाउस के सरकारी दक्षता विभाग के साथ मिलकर काम करने का भी आह्वान किया गया है।