आईसीसी चैम्पियन बनने से एक जीत दूर भारत, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

  • सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को किया चारों खाने चित, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता 

भोपाल।  आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। पूरे देश में उत्सव जैसा माहौल है।

आस्ट्रेलिया को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर राजनेताओं और पूर्व खिलाड़ियों समेत जानी मानी हस्तियों ने बधाई दी।

सचिन तेंदुलकर : टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन। मोहम्मद शमी ने शुरूआत की और हमारे बल्लेबाजों ने संयम के साथ लक्ष्य का पीछा किया। विराट कोहली की शानदार पारी। फाइनल के लिये शुभकामना।

युवराज सिंह : फाइनल में पहुंच गए। मोहम्मद शमी की अगुवाई में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की बेहतरीन साझेदारी और आखिर में केएल राहुल और हार्दिेक पंड्या ने जीत तक पहुंचाया। खिताब से एक कदम दूर।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया : ‘अनस्टॉपेबल ’ टीम इंडिया। चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब की ओर एक और कदम। ट्रॉफी लेकर लौटिये।

वीवीएस लक्ष्मण : बधाई टीम इंडिया। शानदार टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन। खिताब से एक कदम दूर। फाइनल के लिये शुभकामना।

आईसीसी चेयरमैन जय शाह : चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई। फाइनल नौ मार्च को दुबई में होगा। एक बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार टीम प्रदर्शन।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह : भारतीय क्रिकेट टीम को आस्ट्रेलिया पर चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत की बधाई। टीमवर्क, दृढता और मजबूती का शानदार परिचय। पूरा देश इस जीत से हर्षित है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान : एक और ‘विराट’ विजय। आस्ट्रेलिया के विरूद्ध भारत की शानदार विजय की सभी देशवासियों को बहुत बहुत बधाई। इस अविस्मरणीय जीत के लिये पूरी भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। फाइनल के लिये हार्दिक शुभकामनायें।

राहुल गांधी : टीम इंडिया की एक और जबर्दस्त जीत। कौशल, प्रतिबद्धता और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन। रोहित की उम्दा कप्तानी और विराट की चिर परिचित बल्लेबाजी। पूरे देश को इस अद्भुत उपलब्धि पर गर्व है। खिताब से एक जीत दूर।