प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ अपने समापन की ओर है। इससे पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
‘खिलाड़ी’ कुमार ने संगम में डुबकी लगाने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने महाकुंभ के इंतजाम को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की। इतना ही नहीं, उन्होंने व्यवस्थाओं को देखते हुए पिछले कुंभ का जिक्र किया और बताया कि पहले किस कदर लोगों को गठरी लेकर आना पड़ता था।
अक्षय कुमार ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
फेम एक्टर ने कहा, ‘बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम है। इतने अच्छे इंतजाम के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मुझे अभी भी याद है कि साल 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे। अब तो बड़े-बड़े लोग- अडानी, अंबानी समेत बड़े-बड़े एक्टर्स आ रहे हैं। जिस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया गया है ये बहुत-बहुत ही शानदार है। मैं सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों का हाथ जोड़कर धन्यवाद करता हूं।
इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर, तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल, राजकुमार राव, पत्रलेखा, हेमा मालिनी, पहलवना खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, तनीषा मुखर्जी, फिल्म निर्माता कबीर खान, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, ममता कुलकर्णी, पूनम पांडे समेत तमाम बड़ी हस्तियां भव्य आध्यात्मिक समागम में हिस्सा ले चुकी हैं। साथ ही इन में से अधिकतर हस्तियों ने महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं के लिए योगी सरकार के प्रयासों की सराहना की।