महाकुंभ: सनातन संस्कृति, दर्शन और परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक : धर्मेंद्र प्रधान

प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और इसे एक अविस्मरणीय अनुभूति बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 में शामिल होना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

संगम में पुण्य स्नान करने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा,”महाकुंभ, सनातन सभ्यता, संस्कृति, दर्शन और हमारी शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रमाण है। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती की दिव्य धाराओं के संगम में सपरिवार आस्था की डुबकी लगाना मेरा असीम सौभाग्य है। एकता के इस महाकुंभ में अमृत स्नान मेरे लिए एक अविस्मरणीय अनुभूति है। मां गंगा सभी का कल्याण करें, यही कामना है। हर हर गंगे।

मंत्रियों ने भी किया संगम स्नान
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी उपस्थित रहे। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मंत्रियों ने मां गंगा का विधिवत पूजन कर राष्ट्र और जनकल्याण की कामना की।

महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। संगम नगरी में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा उपायों को मजबूत कर रही है।महाकुंभ के दौरान करोड़ों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान करेंगे और सनातन परंपराओं की भव्यता और गौरवशाली संस्कृति का साक्षी बनेंगे।