मथुरा में आवारा कुत्तों ने तीन साल के मासूम की जान ली, क्षेत्र में हड़कंप

मथुरा: मथुरा जिले के कोसीकलां कस्बे में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने एक तीन साल के मासूम बच्चे की जान ले ली। घटना बुधवार को कोसीकलां के ईदगाह कॉलोनी में घटित हुई। मासूम सोफियान, जो तीन भाइयों में सबसे छोटा था, घर के बाहर खेल रहा था, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

छाता पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा के अनुसार, घटना अपराह्न लगभग तीन बजे हुई। खेलते समय सोफियान को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुत्तों ने बच्चे को घसीटते हुए दूर ले जाकर हमला किया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के बच्चों ने तुरंत उसके घरवालों को सूचित किया।

परिजन और पड़ोसियों ने कुत्तों को डंडों से मारकर भगाया, लेकिन तब तक मासूम सोफियान को गंभीर चोटें आ चुकी थीं। उसके शरीर पर कुत्तों के दांत और पंजों के गहरे जख्म थे।

घायल अवस्था में परिजन उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही सोफियान ने दम तोड़ दिया।

सोफियान के परिजनों के अनुसार, वह तीन भाइयों में सबसे छोटा और परिवार का चहेता था। उसकी मृत्यु से पूरे परिवार में शोक का माहौल है।

घटना के बाद से स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश है। लोगों ने नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। क्षेत्र में आवारा कुत्तों की समस्या पहले से ही गंभीर है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान देने में विफल रहा है।

पुलिस ने घटना की जानकारी नगर पालिका को दे दी है। क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जाएंगे और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने की कोशिश की जाएगी।

स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते उचित कदम उठाए गए होते, तो इस मासूम की जान बचाई जा सकती थी।

इस घटना के बाद ईदगाह कॉलोनी समेत पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। स्थानीय लोग अब अपने बच्चों को घर के बाहर खेलने देने से घबरा रहे हैं। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस घटना के बाद आवारा कुत्तों की समस्या पर ठोस कार्यवाही की जाएगी।