उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां तीन आरोपियों ने शराब पीने के लिए डिस्पोजल ग्लास न देने पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।
यह मामला बरेली के अलीगंज इलाके के रोहतापुर क्षेत्र का है। मृतक सत्यपाल कश्यप के भाई दिनेश कश्यप ने बताया कि आरोपी पहले भी मेरे भाई की दुकान पर आए थे और शराब पीने के लिए डिस्पोज़ेबल गिलास मांगे थे, लेकिन उसने मना कर दिया। इसकी वजह से काफी बहस हो गई और आरोपियों ने धमकाया भी। उस वक्त तो आरोपी चले गए लेकिन कुछ घंटों बाद वह दोबारा लौटकर आए और उन्होंने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
उधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन भी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: मोदी ने संगम तट पर की पूजा, किया करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का पहले भी कई बार पीड़ित से झगड़ा हो चुका है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। सर्किल ऑफिसर नीलेश मिश्रा ने बताया कि हमने पीड़ित के परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।