एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यह मामला दिल्ली के ख्याला थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने उसके विवाह का प्रस्ताव ठुकराने की वजह से अपनी ही मां की हत्या कर दी है। पुलिस की शुरूआती जांच में यह मामला लूटपाट का बताया जा रहा था, लेकिन घटना स्थल का मुआयना करने के बाद और आरोपी युवक से पूछताछ के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पहले पुलिस को लग रहा था लूट का मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि यह लूट का मामला है क्योंकि महिला की बालियां गायब थीं। हालांकि, अपराध स्थल की जांच से लूटपाट का कोई पहलू नहीं दिखा, क्योंकि जगह पर कोई लूटपाट नहीं हुई थी और घर में कीमती सामान बरकरार पाया गया। ख्याला थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतका के पति की 2019 में मृत्यु हो गई थी और उसके केवल दो अविवाहित बेटे हैं। घटना के कारणों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने के लिए मृतका के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। इस दौरान टीमें तकनीकी जानकारी जुटाने और पड़ोसियों से पूछताछ करने का काम भी कर रही थीं।
छोटे बेटे का आचरण पर हुआ संदेह
इस पूरी प्रक्रिया के दौरान छोटे बेटे सावन (22) का आचरण संदिग्ध पाया गया। स्थानीय स्तर पर गहन पूछताछ और तकनीकी जानकारी जुटाने के बाद सावन से खास और सटीक सवाल पूछे गए। तथ्यों के आधार पर लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पूछताछ में सावन ने बताया कि उसके बड़े भाई कपिल की हाल ही में शादी तय हुई थी। इस पर उसने अपनी मां से भी कहा कि वह भी एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिसे वह कुछ समय से जानता है।
मां ने दी थी संपत्ति से बेदखल कर देने की धमकी
उसके अनुसार, इस बात पर उसकी मां ने उसे डांटा और धमकी दी कि अगर उसने दोबारा इस बारे में बताया तो उसे उनकी संपत्ति से कुछ नहीं मिलेगा। यह बात सावन को नागवार गुजरी और उसने दावा किया कि उसने अपनी सारी कमाई मां को दे दी है। इससे आहत होकर उसने अपनी मां की हत्या की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: विभागों के बंटवारे के बीच शिंदे ने रखी गृह मंत्रालय की मांग, सहयोगी ने दी जानकारी
उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए बहाने बनाए, लेकिन पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत से मामले को सुलझाया और कुछ ही घंटों में वारदात का पता लगा लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine