आग ने निगल ली 10 नई जिंदगियां, मोदी ने बताया ह्रदय विदारक घटना, योगी ने दिए जांच के सख्त निर्देश

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में बीते शुक्रवार को आग लग गई। यह आग नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में लगी जिसकी चपेट में आने से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। आग के दौरान वार्ड से 35 बच्चों को बचाया गया। अब तक 7 शवों की पहचान हो चुकी है जबकि अन्य 3 शवों की पहचान के प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि राज्य प्रशासन राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी मंडल आयुक्त और उप महानिरीक्षक को घटना की जांच कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।

पीएम मोदी ने बच्चों की मौत पर व्यक्त किया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। अधिकारियों ने बताया कि झांसी जिले में मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए जो शनिवार को जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने बजे घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग

जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई, जो संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

मन को व्यथित करने वाला हादसा

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स पर लिखे गए पोस्ट में मोदी के हवाले से कहा गया कि हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश

मौतों पर शोक व्यक्त कियालखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्ट किया जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर महायुति में पड़ी फूट, एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए फडणवीस और अजित पवार

बयान में कहा गया है कि आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे और उप महानिरीक्षक (झांसी पुलिस रेंज) कलानिधि नैथानी को 12 घंटे के भीतर मामले की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।