लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती देकर मुश्किल में फंसे पप्पू यादव, गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर लगाई गुहार  

लॉरेंस बिश्नोई को दो कौड़ी का गुंडा कहना बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंहगा पड़ रहा है। दरअसल, अपने इस कथन की वजह से वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं। इस गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को धमकी देते हुए अभिनेता सलमान खान से जुड़े मुद्दों से दूर रहने की चेतावनी दी है। इस धमकी के बाद सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है।  

कॉल कर दी धमकी

मिली जानकारी के अनुसार, एक बेनाम कॉल के माध्यम से धमकी देते हुए कहा गया है कि यादव की हरकतों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है और अगर उन्होंने उनकी चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया तो उन्हें मार दिया जाएगा। यादव, जिन्होंने बार-बार कॉल को अनदेखा किया था, को कॉलर ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने जेल जैमर को निष्क्रिय करने और उनसे संपर्क करने के लिए कथित तौर पर प्रति घंटे ₹ 1 लाख का भुगतान किया था।

मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पप्पू यादव को धमकी दी थी। मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था। पोस्ट में लिखा है कि समाचार पत्रों के जरिए जानकारी मिली है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन द्वारा लॉरेंस भाई के बारे में उल्टा पुल्टा बयान दिया गया था।

वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे

गैंगस्टर के करीबी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि तुम औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करो, ज्यादा इधर उधर तीन-पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो। वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे। बता दें कि पप्पू यादव इन दिनों झारखंड में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ पहुंचे वडोदरा, पीएम मोदी के साथ मिलकर किया टाटा-एयरबस C295 विमान संयंत्र का उद्घाटन

पप्पू यादव ने बिश्नोई को दी थी खुली चुनौती

लॉरेंस बिश्नोई पर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोप है। सिद्दीकी की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए पप्पू यादव ने बिश्नोई को खुली चुनौती देते हुए दावा किया था कि वह 24 घंटे के भीतर उसके नेटवर्क को ध्वस्त कर देंगे। उन्होंने गैंगस्टर को दो कौड़ी का अपराधी कहकर भी उकसाया।