लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का आयोजन राजधानी के लखनऊ में 15 केंद्रों पर शुरू हो गयी है । प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध पांच जिलों में कुल 27 केन्द्र बनाये गये हैं।
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है, जो 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू होकर पांच बजे तक चलेगी। विश्वविद्यालय के प्रवक्त डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 12,857 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग ले रहे हैं।
सभी परीक्षा केंद्र सुरक्षा एजेंसियों की निगरानियों में हैं। बता दें की दूसरी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामलों को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती से निगरानी की जा रही है. वहीं प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हैं। वहीं परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने से बचाने के लिए एसटीएफ और एलआईयू जैसी एंजेसी विशेष तौर पर नजर बनाए हुए हैं।
लखनऊ विश्वविद्यालय में गेट नबंर तीन से अभ्यार्थियों की एंट्री हो रही। वहीं लगभग 300 अभ्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे हैं. प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए लखनऊ में 15 परीक्षाकेंद्र बनाए गए हैं। यहां 7328 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। हरदोई और रायबरेली में भी तीन-तीन परीक्षा केंद्र हैं।
जहां क्रमश 1549 और 1284 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसी तरह लखीमपुर में बने चार केंद्र पर 1717 ओर सीतापुर के दो केंद्र पर 979 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को परीक्षा से संबंधित सभी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सतर्कता रखते हुए प्रशासन की ओर से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा केंद्र के 500 मीटर रेंज में फोटो स्टेट और साइबर कैफे को बंद कर दिया गया है. हर परीक्षा केंद्र में दो ऑब्जर्वर, एक केंद्र प्रभारी व मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। जिससे किसी को कोई परेशानी न हो।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine