चुनाव के रुझानों के बीच शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स में जबरदस्त गिरावट

मुंबई। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझान में भाजपा को एग्टिट पोल की तुलना में कम सीट मिलने पर शुरुआती सौदों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 3,311.87 अंक या 4.33 प्रतिशत गिरकर 73,156.91 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी।,102.55 अंक या 4.73 प्रतिशत फिसलकर 22,161.35 अंक पर रहा।

कुछ समय बाद ही सेंसेक्स 4,131.44 अंक या 5.40 प्रतिशत गिरकर 72,337.34 अंक और निफ्टी।,263.3 अंक या 5.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,000.60 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, जबकि पावर ग्रिड और एनटीपीसी में करीब 10-10 प्रतिशत की गिरे।

लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शयरों को भी नुकसान हुआ।निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पूर्वाह्न साढ़े 10 बज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 234 सीट पर आगे थी। विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) 200 सीट पर आगे है। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,850.76 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।