बेंटोनविल। वॉलमार्ट ने छंटनी की घोषणा की है जिससे सैकड़ों लोगों की नौकरियां प्रभावित होंगी। कंपनी के अनुसार, इसके साथ ही वॉलमार्ट के डलास, अटलांटा तथा टोरंटो कार्यालयों के श्रमिकों व कर्मियों को बेंटनविले, अर्कांसस, होबोकेन (न्यू जर्सी) और सैन फ्रांसिस्को बे एरिया स्थित उसके मुख्य कार्यालयों में स्थानांतरित करना होगा।
द एसोसिएटेड प्रेस के पास मौजूद वॉलमार्ट स्टाफ मेमो में छंटनी के कारण का उल्लेख नहीं किया गया। केवल इतना कहा गया, हमारे व्यवसाय के कुछ हिस्सों में बदलाव किए गए हैं जिसके परिणामस्वरूप छंटनी की जा रही है।वॉलमार्ट के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में किए गए सवाल का तत्काल कोई जवाब नहीं दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine