मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भौरा कलां क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने बुधवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि भौरा कलां क्षेत्र में विपिन कुमार (22) और निशा (20) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि बताया कि निशा और विपिन के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन दोनों की जाति अलग होने के कारण उनके परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। माना जा रहा है कि इसीलिए दोनों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। रविशंकर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine