नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कंगना रनौत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से महाराष्ट्र सरकार और बॉलीबुड पर लगातार हमला कर रही है। इसी कड़ी में अभी हाल ही में उन्होंने आरक्षण के मुद्दे पर अपना विचार सभी के सामने रखा है। कंगना ने इस ट्वीट में ब्राह्मणों की स्थिति पर दुख जताते हुए कहा कि आरक्षण हमेशा गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए। अब कंगना का यह बयान और काफी सुर्खियों में बना हुआ है।
यह भी पढ़े:कंगना रनौत ने फिर फोड़ा ट्विटर बम, शिवसेना को बताया जुनूनी पेंगुइन सेना
अभिनेत्री कंगना ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘आरक्षण तो हमेशा गरीबी को आधार बनाकर देना चाहिए। जाति के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुझे पता है कि राजपूत समुदाय काफी तकलीफ में है, लेकिन ब्राह्मणों की स्थिति देखकर भी बहुत दुख होता है।’ आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है।

धर्म के नाम पर नफरत फैलाने के केस में एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मुंबई पुलिस ने समन भेजा था। इसी बीच कंगना ने एक बार फिर से शिवसेना पर जबरदस्त हमला कर दिया है। अपने लेटेस्ट ट्वीट में कंगना रनौत ने शिवसेना को जमकर खरीखोटी सुनाई थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था , “जुनूनी पेंगुइन सेना..महाराष्ट्र के पप्पू प्रो…बहुत याद आ रही है क-क-क-क-कंगना…कोई बात नहीं जल्दी आ जाऊंगी।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine