इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार की सुबह ईरान में हवाई हमले किये जिनमें चार बच्चों और तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल को यह जानकारी दी। सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के डिप्टी गवर्नर अली रजा मरहमती ने टेलीफोन पर एक साक्षात्कार में हताहतों की संख्या के बारे में बताया। उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी।
ईरान के मंगलवार रात को पाकिस्तान में हमले शुरू करने के बाद बृहस्पतिवार तड़के पाकिस्तान ने ये हमले किए। इन हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पश्चिम एशिया में हमास और इजराइल के युद्ध के कारण पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण है और ऐसे में इन हमलों ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को और बढ़ा दिया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine