अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में बीते दिन शनिवार को अंकिता मर्डर केस के मामले में अहम गवाह जम्मू की रहने वाली पुष्पदीप से बचाव पक्ष की जिरह पूरी हो गई। पुष्पदीप ने अदालत में बताया कि अंकिता के माता-पिता उसे मारते पीटते थे, इसलिए वह बाहर रहकर नौकरी करना चाहती थी।वह कहती थी कि नौकरी ना मिलने के कारण वह कोई भी गलत कदम उठा सकती है। अब इस मामले की अगली सुनवाई और गवाही की तारीख 20 अक्तूबर तक निर्धारित की गई है। अंकिता के परिवार वालों के अधिवक्ता अजय पंत व नरेंद्र गुसाईं ने बताया कि शनिवार को भी पुष्पदीप से बचाव पक्ष ने अंकिता और उसके बीच हुई चैटिंग के विषयों पर सवाल पूछे।
पूरी जिरह अंकिता के माता-पिता और उसके प्रति व्यवहार पर केंद्रित रही। बचाव पक्ष के अधिवक्ता अनुज पुंडीर ने बीते दिन शनिवार की बहस का ध्यान पुष्पदीप द्वारा विवेचक को पिछले साल 2022, 23 नवंबर को दिए बयान पर केंद्रित किया।
पुष्पदीप ने यह भी कहा कि संभवत: वह ऐसी बातें इसलिए करती थी कि ताकि वह उसके लिए जल्दी से अच्छी नौकरी ढूंढ लें। SIT की तरफ से इस मर्डर मेंं करीब 97 गवाह बनाए गए हैं। पुष्पदीप समेत अब तक 22 लोगों की गवाही हो चुकी है। अगली सुनवाई की तिथि अब 20 अक्तूबर को तय की जी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine