राजधानी देहरादून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आज 4 अक्तूबर यानी की बुधवार को एक युवती की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया। वहीं, परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन देकर युवती को मारने का आरोप लगाया है। वहीं, शव गायब करने का आरोप भी लगाया। शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, जौनसार निवासी निशा डेंगू बुखार से पीड़ित थी। ज्यादा बुखार के कारण उसे सहिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती की प्लेटलेट्स 24,000 तक पहुंच गए थे। इसके बाद उसे ग्राफिक एरा अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे दून अस्पताल रेफर किया गया था। जानकारी के मुताबिक, परिवार वालों का आरोप है कि नर्स ने इंजेक्शन लगाया और तुरंत ही निशा की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। शव को वार्ड में न देख पीड़िता के घरवालों ने अस्पताल प्रशासन पर शव को गायब करने का अरोप लगाया। वहीं, युवती की मौत के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग अस्पताल में इकट्ठा हो गए और जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। फिलहाल पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश में जुटी हुई है।