अक्सर कहा जाता है कि महिलाएं अपने लुक और स्टाइल के लिए लाखों जतन करती है, लेकिन पुरुषों के लिए इस तरह कि बातें कम ही सुनने को मिलती है। जबकि बहुत से पुरूष भी खुद को स्टाइलिश दिखाने के चक्कर में न जाने कितने जतन करते हैं, फिर भी उनको मनचाहा नतीजा नहीं मिल पाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो आपको यह सोचने की जरूरत है कि आप कहां और क्या गलती कर रहे हैं। आइये जानते है कुछ ऐसी ही सामान्य गलतियों के बारे में जिनमें सुधार कर आप स्टाइलिश दिख सकते हैं।
1- ट्राउजर की अधिक लंबाई
आपके ट्राउजर की लंबाई न ज्यादा लंबी होनी चाहिए और न ही ज्यादा छोटी। साफ शब्दो में कहे तो आपके ट्राउजर की लंबाई आपके जूते की एड़ी तक होनी चाहिए और आपकी जीन्स की लंबाई इससे थोड़ी सी अधिक होनी चाहिए। अगर आपके किसी भी ट्राउजर की लंबाई ज्यादा है तो इसे किसी दर्जी से छोटा करा लें या फिर उसे नीचे की ओर से मुड़वा लें, ताकि इसके कारण आपका स्टाइल खराब न हो।
2- शर्ट के बटन्स पर ध्यान न देना
कुछ पुरूषों की आदत होती है कि वे अपनी शर्ट की कॉलर बटन के अलावा भी एक-दो बटन खोल लेते हैं और उन्हें लगता है कि इससे वे ज्यादा स्टाइलिश लग रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। यह एक स्टाइल से जुड़ी गलती है, इसलिए आप भूल से भी ऐसा न करें। पुरूषों को हमेशा शर्ट को पैंट में टांक कर यानी पैंट के अंदर करके और कॉलर के अलावा शर्ट की सभी बटन्स को बंद करके रहना चाहिए
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया पर फैलती मूर्खताएं : आखिर समझा क्या है मां दुर्गा को आपने?
3-टाई की लंबाई
जब भी अपने किसी आउटफिट के साथ टाई पहनें तो अपनी टाई को अपनी बेल्ट से थोड़ी सा ऊपर रखें। ध्यान रखें कि आपकी टाई की नोंक आपकी बेल्ट के बकसुए के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा अपनी टाई की गांठ को ठीक से बांधना न भूलें।
अगर आप अपनी टाई की गांठ को ठीक से नहीं बांधते तो इसका अर्थ है कि आपसे पहनावे में कहीं चूक हो गई है।
4- अत्यधिक एसेसरीज को कैरी करना
अधिक एसेसरीज पहनकर आप अपने लुक को खराब कर सकते हैं, इसलिए एक साथ बहुत सारी एसेसरीज कभी न पहनें। आदर्श रूप से पुरुष अगर एसेसरीज के तौर पर घड़ी और एक अंगूठी पहनते हैं, तो वे काफी स्टाइलिश दिखते हैं।
आप चाहें तो एक ब्रेसलेट या गले में एक पतली चेन भी पहन सकते हैं, लेकिन इन सभी एसेसरीज को अपने आउटफिट के हिसाब से ही कैरी करें।