फिल्म “गदर 2” की धमाकेदार सफलता के साथ इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए हैं। अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है और अब इस फिल्म ने एक और महत्वपूर्ण रिकॉर्ड कायम कर दिया है। फिल्म “गदर 2” ने अपने 10वें दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने दिग्गज एक्टरों की फिल्मों को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है।
अबतक इतना हुआ कलेक्शन
जानकारी के मुताबिक, तारा सिंह और सकीना की यह प्रेम कहानी ने अपने 10वें दिन में लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस प्रकार, फिल्म “गदर 2” ने केवल 10 दिनों में तकरीबन 376 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की शानदार कमाई से केवल फैंस ही नहीं, बल्कि फिल्म की स्टारकास्ट भी बड़े खुश है।
जल्द शामिल हो सकती है 400 करोड़ के क्लब में
आपको बता दे, इस फिल्म ने 10वें दिन की कमाई लगभग 40 करोड़ के करीब कर ली है। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ ने 10वें दिन में 34.5 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म ‘दंगल’ ने 32.04 करोड़, ‘पठान’ ने 28.50 करोड़ और ‘संजू’ ने 28.05 करोड़ का कलेक्शन था, जिन रिकॉर्डों को अब फिल्म “गदर 2” ने तोड़ दिया है। इससे यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5वीं हिंदी फिल्म बन गई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म “गदर 2” जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। यदि ऐसा होता है, तो यह फिल्म तेजी से कमाई करने वाली फिल्मों में एक और रिकॉर्ड बना सकती है। इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine