लखनऊ। बिगड़ैल रइस जादों को वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ पुलिस एक बार फिर घेरे में आ गई है। इन रइसजादों ने बीच सड़क तांडव मचाया।
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि गोमतीनगर विश्वास खंड मोड़ पर युवक को पीट रहे हैं। उधार मांगने पहुंचे लड़के को पूरे परिवार ने मिलकर मारा है। पुलिस के सामने बीच सड़क पर राइस जादे इस घटना को करते दिखाई दे रहे हैं। हेलमेट, लात-घूंसों से युवक की पिटाई कर रहे हैं। यह तांडव घंटो चलता रहा।
इसे भी पढ़ें: बिहार के चुनावी दंगल में पीएम मोदी की हुई एंट्री, जमकर की लालू परिवार की फजीहत

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine