बड़े पर्दे पर सबको हंसाने वाले मशहूर एक्टर सतीश कौशिक के निधन से हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. उन्हें दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सतीश कौशिक के मौत के मामले में दिल्ली पुलिस धारा 174 के तहत करवाई कर रही है.

दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया है कि धारा 174 के अन्तर्गत की कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य सुनिश्चित करना होता है कि क्या किसी व्यक्ति की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है अथवा उसकी अप्राकृतिक मृत्यु हुई है ताकि मौत का कारण की समीक्षा की जाय. पुलिस यह जांच कर रही है कि वह फॉर्म हाउस कब पहुंचे. वहां पर क्या-क्या हुआ इत्यादि.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine