PM मोदी बोले-कर्नाटक की परंपरा और तकनीक का मेल है शिवमोगा एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक में नए शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। कमल के आकार में बने इस एयरपोर्ट को राज्य के लोगों को सौंपते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाईअड्डा भव्य एवं सुंदर है। इस एयरपोर्ट पर हमें राज्य की परंपरा और तकनीक दोनों के दर्शन होते हैं। पीएम ने कहा कि यह केवल एक एयरपोर्ट नहीं है बल्कि यह इस इलाके के युवाओं के सपनों की एक नई यात्रा है।

पीएम के साथ दिखी येदियुरप्पा की करीबी

एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद पीएम ने वहां एक जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी जब मंच पर आए तो वहां मौजूद पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने गर्म जोशी से उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी और येदियुरप्पा की करीबी एक बार दिखी। मंच की तरफ बढ़ते समय पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ रखा था।

पीएम ने येदियुरप्पा की प्रशंसा की

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक के लोकप्रिय नेता बीएस येदियुरप्पा का आज जन्मदिन है, इस लिए यह दिन और महत्वपूर्ण हो जाता है। पीएम ने कहा, ‘मैं उनके दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। इन्होंने गरीबों एवं किसानों की भलाई के लिए अपना पूरा जीवन खपा दिया। पिछले सप्ताह कर्नाटक की विधानसभा में दिया गया उनका भाषण सभी को प्रेरणा देने वाला है।’

यह भी पढ़ें: क्यों मचा है दिल्ली शराब घोटाले पर बवाल, जिसमें गिरफ्तार किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया? जानें सबकुछ

450 करोड़ रुपए की लागत से बना है एयरपोर्ट

हवाई अड्डे के उद्घाटन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के मौके पर हुआ। नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से संपर्क और पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है। यह मोदी का इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक का पांचवां दौरा है, जहां मई से विधानसभा चुनाव होने हैं।