जावेद अख्तर अपनी कहानियों और कविताओं के साथ साथ अपने बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर ने पाकिस्तान में जाकर जो किया है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है और जावेद अख्तर के लिए खूब तालियां भी बज रही हैं। दरअसल जावेद अख्तर हाल ही में लाहौर में फैज फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाते हुए खूब खरी-खरी सुनाई है। अब जावेद अख्तर के इस वीडियो को लेकर पाक एक्ट्रेस सबूरअली ने अपना बयान जारी किया है।

जावेद अख्तर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को हिंदूस्तान में लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।
जावेद अख्तर का विवादित बयान-
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जावेद अख्तर ने कहा- यहां मैं तकल्लुफ से काम नहीं लूंगा। हमने तो नुसरत फतेह अली खान के बड़े-बड़े फंक्शन किए हैं, मेहदी हसन के फंक्शन किए हैं। आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। तो हकीकत यह है कि अब हम एक-दूसरे पर इल्जाम न लगाएं, इससे बात नहीं होगी। अहम बात यह है कि इन दिनों जो ये फिजा गरम है, वो कम होनी चाहिए।
अपनी बात आगे करते हुए जावेद ने कहा कि, हम तो बम्बई के लोग हैं। हमने देखा है हमारे शहर पर कैसे हमला हुआ। वे लोग नॉर्वे से तो नहीं आए थे, न इजिप्ट से आए थे। वो लोग अभी भी आपके मुल्क में घूम रहे हैं। ये शिकायत अगर किसी हिंदुस्तानी के दिल में हो तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए। जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
जैसे ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम का वीडियो आया तो भारतीय और पाकिस्तानी आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर लगातार इसको लेकर बयान बाजी जारी है। हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं।
यह भी पढ़ें: ‘यूपी में का बा’ बताने के चक्कर में लोक गायिका नेहा राठौर बुरी फंसी, अब देना होगा इन बातों का जवाब
पाक अभिनेत्री सबूरअली का बयान- अब इस विवाद में पकिस्तान की एक्ट्रेस सबूर अली ने अपनी बात रखी है और सोशल मीडिया पर एक नोट साझा किया है, इसमें लिखा है- कोई अपने घर में आकर बेज्जती करके जा रहा है, और उस पर खुशी से शौर मचाया जा रहा है, और फिर कदमों में बैठा जा रहा है, क्या शर्म की बात है। पढ़े लिखे जाहिल लोग, अपने टेलेंट को तो इतनी इज्जत कभी नहीं दी, इस मुल्क में बड़े बड़े फनकर ऐसे चले गए, जिनके पास अपने आखिरी वक्त पर इलाज के लिए पैसे तक नहीं थे, तब कहां जाते हैं यह टेलेंट के कदरदान लोग? जिन्हें अपनी इज्जत रखनी नहीं आती उनकी कोई और क्या इज्जत करेंगा। माना कि आर्ट के लिए कोई बाउंड्री नहीं हैं और कोई बॉर्डर नहीं हैं लेकिन अपनी इज्जत के लिए तो बॉउंड्रिज और लाइन ड्रा की जाती है ना। हमारे दिल तो इतने बड़े है कि खैर खैरियत से बापस भेजते हैं और चाय भी पिलाते हैं। एक्ट्रेस का यह नोट काफी तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर सभी सभी फिर से अपनी राय रख रहे हैं, कोई जावेद की तरफ से बोल रहा है तो कोई सबूरअली की तारीफ कर रहा है। इस तरह यह विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा बल्कि बढ़ता ही जा रहा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					