अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार नुकसान झेल रहे गौतम अडानी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार 7 फरवरी अडानी ग्रुप के लिए ‘मंगल’ काल वाला रहा। मंगलवार को शेयर मार्केंट खुलते ही अडानी की कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली। दोपहर तक अडानी के कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आए। शेयर बाजार में आई उछाल का असर गौतम अडानी के नेटवर्थ पर भी देखने को मिला। अडानी के नेटवर्थ ने भारी छलांग लगाई। जिससे वो दुनिया के टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में दोबारा शामिल हो गए हैं। इधर संसद में अडानी मुद्दे पर चल रहा विरोध भी और दिनों की तुलना में कमजोर नजर आई। मंगलवार को स्थगन के बाद भी संसद में बजट सत्र चला। पहले जानिए मंगलवार को अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर का क्या रहा हाल?
मंगलवार को अडानी के शेयरों ने ऐसे पकड़ी तेजी
मंगलवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने 15 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। मंगलवार को अडानी के कंपनी के शेयरों में आई उछाल से उन्होंने एक दिन में सर्वाधिक 463 मिलियन डॉलर की कमाई की। मंगलवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगतियों में गौतम अडानी नंबर-1 पर है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने संसद में अडानी की सफलता बताकर पीएम मोदी को घेरा, जनता की ओर से पूछा ये सवाल
ट्विटर और टेस्ला के मालिक तीन बिलियन डॉलर की गेन के साथ दूसरे स्थान पर है। 7 फरवरी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की उछाल दिखी। बिजनेस और शेयर मार्केट की समझ रखने वालों ने बताया कि मंगलवार यानी की सात फरवरी को अडानी का नेटवर्थ 1400 से 1500 करोड़ रुपए तक बढ़ा।