राहुल गांधी ने संसद में अडानी की सफलता बताकर पीएम मोदी को घेरा, जनता की ओर से पूछा ये सवाल

कांग्रेस के सांसद और पूर्व पार्टी चीफ राहुल गांधी ने अडानी समूह के सर्वेसर्वा गौतम अडानी के मसले पर केंद्र सरकार को घेरा है। संसद में उन्होंने मंगलवार (सात फरवरी, 2023) को कहा कि मौजूदा समय में मुल्क में हर तरफ अडानी का नाम ही छाया है। वह जहां (काम-धंधे में) जाते हैं, वहां विकास करते हैं। ऐसे में लोग उनसे (राहुल से) पूछते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अडानी से क्या नाता है?

निचले सदन लोकसभा में उन्होंने कहा- तमिलनाडु से लेकर केरल और हिमाचल प्रदेश तक…हम हर जगह अडानी का नाम सुन रहे हैं। पूरे देश में सिर्फ “अडानी”, “अडानी” और “अडानी” है। लोग मुझते पूछते हैं कि अडानी किसी भी कारोबार में एंट्री ले लेते हैं और वह उसमें कभी फेल नहीं होते।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र 20 फरवरी से हो सकता है शुरू, तैयारी में जुटी योगी सरकार

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए वह बोले, “देश में मैं जहां-जहां गया, हर जगह एक ही नाम ‘अडानी’ सुनाई दिया। लोगों ने पूछा कि इनका हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के साथ क्या रिश्ता है?”