लखनऊ के गोमतीनगर के विराम खंड-तीन में बाइक सवार दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड (Lucknow Acid Attack) फेंक दिया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए दोनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के जरिए हमलावरों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, उधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।
ये वारदात यूपी की राजधानी लखनऊ के घटना गोमतीनगर के विराम खंड तीन की है, यहां अनीता वर्मा जिनकी उम्र 40 साल है, वो अपने तीन बच्चों समेत परिवार के अन्य लोगों के साथ रहती हैं, शनिवार की रात एक युवक उनके घर आया और मेन दरवाजा खटखटाया, इस पर अनीता ने दरवाजा खोला, युवक की आवाज सुनकर छोटा बेटा विकास जैसे ही घर के बाहर निकला आरोपी ने एसिड डाल दिया दोनों लोग झुलस गए, घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गया, गंभीर हालत में दोनों को लोहिया अस्पताल में एडमिट कराया गया है।
CCTV में दिखे दो संदिग्ध
पुलिस के मुताबिक, मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, मोहल्ले के एक घर में लगे सीसीटीवी में दिख रहा कि वारदात से कुछ देर पहले दो लड़के एक-एक बोतल लिए जा रहे हैं। इनका चेहरा स्पष्ट नहीं हो रहा है, पुलिस इसी अधार पर उन्हें तलाश रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine