उत्तर प्रदेश में अब बीए, बीएससी और बीकॉम करने वाले युवाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में अप्रेंटिसशिप के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोमतीनगर विस्तार स्थित अवध शिल्प ग्राम में तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि हमारी सरकार केन्द्र सरकार के साथ मिल कर प्रदेश के स्नातक किए हुए करीब साढ़े सात लाख युवाओं को अगले एक वर्ष में सीएम अप्रेंटिस योजना का लाभ देने जा रही है।
अभी तक अप्रेंटिशिप का लाभ सिर्फ तकनीकी विषयों से जुड़े युवाओं को ही मिल रहा था। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्नातक हुए युवाओं को कम्पनियों व प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप करने के अवसर देनें होंगे, साथ ही इन युवाओं को अप्रेंटिस भत्ता भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जल जीवन मिशन और नेशनल वोटर डे पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके कही ये बड़ी बात
रिपोर्ट के अनुसार, योगी सरकार प्रशिक्षण के दौरान एक साल तक 7 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को 9000 रुपए प्रतिमाह का भत्ता देगी। सरकार एप्लाई करने के लिए जल्द एक पोर्टल लांच करने जा रही है। जैसे ही पोर्टल लांच होगा आप एप्लाई कर सकते है।