प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन (Narendra Modi Mother Heeraben) का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। हीराबेन 100 साल की थीं। उनके निधन के बाद देशभर के सियासी दिग्गज मोदी परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं। हीराबेन के निधन पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां हीराबेन के चरणों में अंतिम प्रणाम करता हूं।

इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद एक अन्य ट्वीट में केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, “राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है आज के दिन भी मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अवकाश नहीं लिया। इसीलिए वाराणसी प्रवास पर हूं। मै भी अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा।”
राजनाथ सिंह ने भी की तारीफ
केरल के एक कार्यक्रम में बोलते समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का आज निधन हो गया। पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी, कहीं भी अपने आज के कार्यक्रम कैंसिल नहीं करेगा। सभी अपने कार्यक्रमों को पूरा करके ही दिल्ली लौटें। मैं पीएम मोदी की मां को श्रद्धांजलि देता हूं।”
योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
पीएम की मां के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।”
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बंगाल के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां का अंतिम संस्कार करने के बाद पहले से तय कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। आज उन्होंने बंगाल में चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे बंगाल आना था लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों से मैं नहीं आ पाया। मैं बंगाल की जनता से माफी चाहता हूं।”
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगे कहा कि केद्र सरकार भारतीय रेलवे (Indian Railway) के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है। अब भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं। अगले 8 वर्षों में हम रेलवे को आधुनिकीकरण की नई यात्रा पर देखेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine