प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन का अहमदाबाद से अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और जल्द ही छुट्टी कर दी जाएगी। इससे पहले बुधवार दोपहर को गांधीनगर में अपने छोटे बेटे के साथ रह रहीं हीरा बा को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती करवाया गया था। सूचना मिलने पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत तमाम बड़े नेता पहुंचे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली से तत्काल रवाना होकर अहमदाबाद पहुंचे। अस्पताल गए और मां की सेहत के बारे में जाना।
प्रधानमंत्री की माताजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना के साथ देशभर में अनुष्ठान किए जा रहे हैं। काशी में विशेष पूजा की गई, वहीं जगह-जगह हवन हुए। लोगों का कहना है कि पीएम ने अपने सब कुछ देश को समर्पित कर दिया है तो यह हमारी जिम्मेदारी दी है कि उनकी माताजी की स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करें।
माना जा रहा है कि अस्पताल की ओर से आज भी हेल्थ बुलेटिन जारी किया जा सकता है। मंगलवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टरों ने हीरा बा की सेहत स्थिर बताई थी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के कश्मीर में तिरंगा फहराने की घोषणा के बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने याद दिलाई पुरानी बात
इस महीने की शुरुआत में पीएम की मां ने 5 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव में अपना वोट डाला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां से मिलने पहुंचे थे। तस्वीरों में पीएम मोदी अपनी मां के पैर छूते नजर आए थे। पीएम ने अपनी मां के पास बैठकर शाम की चाय भी पी थी।