प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की मां हीराबेन (Heeraben) की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद (Ahmedabad) के यूएन मेहता अस्पताल (UN Mehta hospital) में भर्ती कराया गया है. बता दें कि हीराबेन ने जून के महीने में अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने उनके पैर धोकर आशीर्वाद लिया था. 100 साल की होने के बावजूद हीराबेन काफी सक्रिय रहती हैं. गुजरात चुनाव में वो वोट डालने बूथ तक गईं थीं. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

4 दिसंबर को मां से मिले थे पीएम मोदी
PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे. इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी.
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने पूछा- राहुल को ठंड क्यों नहीं लगती:वो राम हैं तो कांग्रेसी वानर सेना जैसे कपड़े उतारकर घूमें
गुजरात चुनाव से पहले मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे. पीएम मोदी जब भी गुजरात दौरे पर जाते हैं तो अपनी मां से आशीर्वाद लेना नहीं भूलते हैं.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine