उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच लाइव देखा. टीवी पर मैच देखने के दौरान इसकी तस्वीर भी योगी आदित्यनाथ ने शेयर की. इसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर शेयर की. योगी आदित्यनाथ द्वारा जैसे ही ये तस्वीर ट्वीट की, वैसे ही लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी. लोग कई तरह की प्रतिक्रिया इस पर दे रहे हैं.
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया. क़तर में हुए इस फाइनल मैच पर पूरी दुनिया की नज़रें थीं. अर्जेंटीना पहले हाफ में आगे रहा. दो गोल कर दिए. लग रहा था कि अर्जेंटीना आसानी से मैच जीत जायेगा, लेकिन फ्रांस ने 80वें मिनट में पहला गोल किया, इसके कुछ पल के अन्दर ही दूसरा गोल दाग दिया. मुकाबला 2-2 की बराबरी पर आ गया.
दूसरे हाफ में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो एक्स्ट्रा टाइम दिया गया. एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक एक गोल कर दिया. इससे फिर से मुकाबला 3-3 की बराबरी पर आ गया. इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ. इसमें अर्जेंटीना ने बढ़त हासिल कर हुए फ्रांस को हराकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया. 36 साल बाद अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीत लिया.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अगरतला में 4,350 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
अर्जेंटीना अपना छठा और फ्रांस अपना चौथा फाइनल खेल रहा था. अर्जेंटीना 2014 में जर्मनी से फाइनल हार गया था जबकि फ्रांस ने 2018 में क्रोएशिया को हराकर फीफा वर्ल्ड कप जीता था. 35 साल के मेसी ने पहली बार फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया. इसके साथ ही मेसी ने आज अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया.