योगी सरकार के कई मंत्री आज जाएंगे विदेश, यूरोपीय देशों पर सबसे ज्यादा फोकस

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के सफल आयोजन के लिए योगी सरकार के कई मंत्री आज से विदेश दौर पर रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री अगले वर्ष फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए निवेशकों को आमंत्रित करेंगे. समिट के लिए अब तक 379 निवेशक 1.62 लाख करोड़ से अधिक का निवेश कर चुके हैं. प्रदेश सरकार के मुताबिक इससे छह लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.


इन देशों का करेंगे दौरा

कार्यक्रम के मुताबिक पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह कनाडा जाएंगे, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ब्रिटेन रवाना होंगे, पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह आज अमेरिका रवाना होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी विदेश दौरे के रवाना होंगे. इसके साथ ही सीएम योगी के चारों सलाहकार अवनीश अवस्थी, केवी राजू, डीपी सिंह और जीए सिंह भी विदेश यात्रा पर जाएंगे.

यह भी पढ़ें: रुझानों में ओवैसी की AIMIM का क्या है हाल? दिल्ली दंगा और बुलडोजर को बनाया था चुनावी हथियार

सिद्धार्थनाथ सिंह को पुराने अनुभव के कारण किया शामिल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विदेश जाने वाली टीम में अनुभवी और पेशेवर लोगों को शामिल करने पर जोर दिया है. सिद्धार्थनाथ सिंह को विदेशों के राजनयिकों, उद्यमियों और निर्देशकों से बात करने का अच्छा अनुभव रहा है. एमएसएमई मंत्री रहते हुए उन्होंने कई विदेशी निवेशकों से वार्ता कर यूपी में निवेश के लिए यहां की नीतियों के बारे में बताया था. इसी तरह खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन जाएंगे.